Budget 2024: बजट सत्र से पहले PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले चुनाव के बाद लाएंगे पूर्ण बजट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2024: संसद का बजट सत्र आज यानी 31 जनवरी से शुरू हो गया है. बजट सत्र का समापन 9 फरवरी को होगा. कल यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. वहीं, आम चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाएंगे.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी

दरअसल, संसद में बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान बीते सत्रों में विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा किए गए हंगामे का जिक्र किया और उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सुझा उस प्रकार से संसद में सब ने अपना अपना कार्य किया. जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है. जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया.

पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा है कि ऐसे सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें किसी को याद नहीं होगा. किसी को नाम भी पता नहीं होगा. लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों से संसद को लाभान्वित किया होगा, उन्हें एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा, इसकी सराहना करते होंगे.

ये भी पढ़ें-

Budget 2024 Expectations: बजट में किसानों को मिलेगा तोहफा, 9000 हो सकती है PM Kisan Yojana की राशि!

हम चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाएंगे

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किजब चुनाव का समय निकट होता है तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है. हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाएंगे. इस बार दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल हम सबके सामने बजट पेश करने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version