India Sri Lanka Relations: 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका की यात्रा पर जाएंगे. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने पीएम मोदी के इस यात्रा की घोषणा शुक्रवार (21 मार्च) को संसद में अपने संबोधन के दौरान की. बता दें कि पहले पीएम मोदी 2 से 4 अप्रैल में थाईलैंड की यात्रा पर रहेंगे. जहां वो बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे और इसी के बाद वो श्रीलंका जाएंगे.
विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पीएम मोदी 2024 में राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए कोलंबो आएंगे. राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य पीएम मोदी की यात्रा के समय ही शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयथिस्सा ने बताया कि श्रीलंका और भारत ने त्रिंकोमाली में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पिछले महीने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस समझौते के तहत 50 मेगावाट (चरण 1) और 70 मेगावाट (चरण 2) की क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट का निर्माण और संचालन श्रीलंका की सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और भारत की नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. ये संयुक्त उद्यम भारत-श्रीलंका के ऊर्जा सहयोग को और मजबूती देगा और श्रीलंका में हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) के विस्तार में मदद करेगा.
विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि पीएम मोदी 2024 में राष्ट्रपति दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए कोलंबो आएंगे. राष्ट्रपति ने संसद को यह भी बताया कि पूर्वी बंदरगाह जिले त्रिंकोमाली में सामपुर विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य पीएम मोदी की यात्रा के समय ही शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयथिस्सा ने बताया कि श्रीलंका और भारत ने त्रिंकोमाली में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पिछले महीने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.