प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, रविवार को पेरिस पैरालंपिक के अब तक के मेडल विजेता खिलाड़ियों के साथ फोन पर बातचीत की. इन खिलाड़ियों में मोना अग्रवाल, मनीष नरवाल, प्रीति पाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं. मोना अग्रवाल ने भारत के लिए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी इवेंट में भारत की स्टार पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, रुबीना फ्रांसिस ने महिला शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता एसएच1 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. भारत ने अब तक पेरिस 2024 पैरालंपिक में पांच पदक जीते हैं – एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य.
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान सभी विजेताओं को मेडल के लिए बधाई दी और कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है. उन्होंने अवनि लेखरा को भी उनके आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी. लेकिन, मौजूदा पैरालंपिक में अपने इवेंट में भाग लेने के कारण कॉल पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया… pic.twitter.com/aEdU9yCH6I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024