PM Modi: आज रामनवमी (Ram Navami) के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तमिलनाडु में देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज, नए पंबन पुल का उद्घाटन करने वाले हैं.
पंबन पुल तमिलनाडु के पंबन क्षेत्र में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित है. बता दें कि इस पुल की लंबाई 2.07 किलोमीटर है.
नए पंबन पुल में एक 72.5 मीटर लंबा स्पैन है. इसे 17 मीटर तक उठाया जा सकता है. इसके पीछे का कारण ये है कि इस उठाने से बड़े जहाज आसानी से गुजर सकते हैं.
पंबन पुल समुद्र से 3 मीटर ऊंचा है. इससे समुद्र के रास्ते की कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी.
पंबन पुल को बनाने में स्टेनलेस स्टील और जंग से बचने के लिए खास पेंट का इस्तेमाल किया गया है.
पंबन पुल को आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसमें इतने स्ट्रॉन्ग मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है कि ये 100 साल से भी ज्यादा टिका रहेगा. इसका डिज़ाइन ऐसा है कि वह दो ट्रैक को समायोजित कर सके. हालांकि, अभी तक केवल एक ही ट्रैक है.
इस पुल से रेल यातायात बेहतर होगा. समुद्री नौवहन में भी कोई रुकावट नहीं आएगी. इससे यातायात और व्यापार को भी खूब फायदा होगा.