PM Modi: रामनवमी पर पीएम मोदी करेंगे पंबन ब्रिज का उद्घाटन, जानिए भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज की खासियत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: आज रामनवमी (Ram Navami) के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तमिलनाडु में देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज, नए पंबन पुल का उद्घाटन करने वाले हैं.

Pamban Bridge, India's first vertical-lift sea bridge, to open on April 6:  Key facts on Indian engineering marvel | Today News

पंबन पुल तमिलनाडु के पंबन क्षेत्र में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित है. बता दें कि इस पुल की लंबाई 2.07 किलोमीटर है.

Pamban bridge: India's first vertical lift bridge over sea in Rameswaram  faces 'curve' test | India News - The Indian Express

नए पंबन पुल में एक 72.5 मीटर लंबा स्पैन है. इसे 17 मीटर तक उठाया जा सकता है. इसके पीछे का कारण ये है कि इस उठाने से बड़े जहाज आसानी से गुजर सकते हैं.

New Pamban Bridge: India's First Vertical Lift Sea Bridge to Be Inaugurated  on April 6

पंबन पुल समुद्र से 3 मीटर ऊंचा है. इससे समुद्र के रास्ते की कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी.

यह पुल तमिलनाडु के पंबन क्षेत्र में पल्क जलडमरूमध्य पर स्थित है और इसकी लंबाई 2.07 किलोमीटर है. इस पुल का उद्घाटन राम नवमी के दिन होने जा रहा है.

पंबन पुल को बनाने में स्टेनलेस स्टील और जंग से बचने के लिए खास पेंट का इस्तेमाल किया गया है.

पुल को स्ट्रॉन्ग मटीरियल से बनाया गया है, जैसे कि स्टेनलेस स्टील और जंग से बचने के लिए खास पेंट का इस्तेमाल किया गया है.

पंबन पुल को आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसमें इतने स्ट्रॉन्ग मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है कि ये 100 साल से भी ज्यादा टिका रहेगा. इसका डिज़ाइन ऐसा है कि वह दो ट्रैक को समायोजित कर सके. हालांकि, अभी तक केवल एक ही ट्रैक है.

New vertical lift bridge at Pamban Island in India - Grupo TYPSA

इस पुल से रेल यातायात बेहतर होगा. समुद्री नौवहन में भी कोई रुकावट नहीं आएगी. इससे यातायात और व्यापार को भी खूब फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2025: राम नवमी आज, PM मोदी और सीएम योगी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This