Atal Setu Inauguration: पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र दौरा, देश के सबसे लंबे सेतु का करेंगे उद्घाटन

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Atal Setu Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. मुंबई में पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस कड़ी में कल यानी 12 जनवरी को पीएम मोदी देश के सबसे लंबे पुल का भी उद्घाटन करेंगे. यह पुल देश का सबसे लंबा पुल है, जिसे समुद्र पर बना कर तैयार किया गया है. यह पुल मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा. इस पुल की लंबाई 22 किलोमीटर है. सबसे खास बात है कि ब्रिज के नीचे से बड़ा मालवाहक जहाज निकल सकता है.

जानिए क्या है इस पुल का नाम

जानकारी दें कि मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई 22 किलोमीटर है. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी के नाम पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस पुल का नाम अटल बिहारी वाजपेई शिवडी न्हावाशेवा अटल सेतु (Atal Setu – the Mumbai Trans Harbour Link) है. इस पुल को लेकर पिछले दिन महाराष्ट्र सरकार की ओर से जानकारी साझा की गई. मुख्यमंत्री कार्यलाय द्वारा बताया गया कि एमटीएचएल, अटल सेतु का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालाय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि खतरे, रुकावटों और जनता के लिए असुविधा को रोकने के लिए भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर गति सीमा लगा दी है. अधिकारी के अनुसार ₹18,000 करोड़ की लागत से बना  MTHL पुल मुंबई के सेवरी से शुरू होगा और रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे भव्य मंदिर का उद्घाटन, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियांं

Latest News

Stock Market: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक...

More Articles Like This