Atal Setu Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. मुंबई में पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस कड़ी में कल यानी 12 जनवरी को पीएम मोदी देश के सबसे लंबे पुल का भी उद्घाटन करेंगे. यह पुल देश का सबसे लंबा पुल है, जिसे समुद्र पर बना कर तैयार किया गया है. यह पुल मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ेगा. इस पुल की लंबाई 22 किलोमीटर है. सबसे खास बात है कि ब्रिज के नीचे से बड़ा मालवाहक जहाज निकल सकता है.
जानिए क्या है इस पुल का नाम
जानकारी दें कि मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ने वाले इस पुल की लंबाई 22 किलोमीटर है. इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपयी के नाम पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस पुल का नाम अटल बिहारी वाजपेई शिवडी न्हावाशेवा अटल सेतु (Atal Setu – the Mumbai Trans Harbour Link) है. इस पुल को लेकर पिछले दिन महाराष्ट्र सरकार की ओर से जानकारी साझा की गई. मुख्यमंत्री कार्यलाय द्वारा बताया गया कि एमटीएचएल, अटल सेतु का उद्घाटन 12 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा.
#WATCH | Atal Setu – the Mumbai Trans Harbour Link – which is India’s longest bridge built on the sea will see the movement of more than 70,000 vehicles every day.
Prime Minister Narendra Modi is scheduled to visit Maharashtra to inaugurate the Atal Setu, on January 12. pic.twitter.com/6Y0R5qzG5F
— ANI (@ANI) January 11, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालाय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि खतरे, रुकावटों और जनता के लिए असुविधा को रोकने के लिए भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर गति सीमा लगा दी है. अधिकारी के अनुसार ₹18,000 करोड़ की लागत से बना MTHL पुल मुंबई के सेवरी से शुरू होगा और रायगढ़ जिले के उरण तालुका के न्हावा शेवा में समाप्त होगा.
यह भी पढ़ें: 14 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे भव्य मंदिर का उद्घाटन, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियांं