PM Modi to Visit Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के दौरे पर रहेंगे. उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने दिया है. 2016 और 2019 के बाद यह पीएम मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जेद्दा में एक फैक्टरी का भी दौरा करेंगे और भारतीय कामगारों से बात करेंगे.
सऊदी अरब में रहते हैं 27 लाख भारतीय
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी की दो दिवसीय यात्रा (PM Modi to Visit Saudi Arabia) से पहले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय प्रवासियों के मामले में दुनिया में सऊदी अरब दूसरे स्थान पर है. वहां लगभग 27 लाख भारतीय रहते हैं और काम करते हैं. यह काफी संतोषजनक है कि सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लोगों को देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान के लिए काफी सम्मान के साथ देखा जाता है.
भारतीय कामगारों को महत्व देते हैं पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का फैक्टरी का दौरा एक बार फिर इस बात को रेखांकित करता है कि वह विदेश में रहने वाले भारतीय कामगारों को कितना महत्व देते हैं. पिछले साल दिसंबर में भी उन्होंने कुवैत के मीना अब्दुल्ला इलाके में एक श्रमिक शिविर में करीब 1,500 भारतीयों से बात की थी. यह उनके कुवैत दौरे का पहला कार्यक्रम था और उनसे बात करने वाले श्रमिकों में अलग-अलग राज्यों के भारतीय थे. उन्होंने श्रमिकों से उनके हालात की जानकारी ली.
पीएम मोदी ने व्यक्त किया आभार
पिछले कुछ वर्षों में विदेश में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए सरकार ने कई टेक्नोलॉजी आधारित पहलों की शुरुआत की है. इनमें ई-माइग्रेट पोर्टल, मदद पोर्टल और अपग्रेड की गई प्रवासी भारतीय बीमा योजना शामिल हैं. जनवरी में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने हमेशा प्रवासी भारतीयों को देश का राजदूत माना है. दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों से मिलकर और उनसे बातचीत करके अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे मिलने वाला प्यार और आशीर्वाद अविस्मरणीय है और हमेशा उनके साथ रहेगा. उन्होंने प्रवासी भारतीयों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की और वैश्विक मंच पर गर्व के साथ अपना सिर ऊंचा करने का अवसर देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
लोकतंत्र भारतीय जीवन का अभिन्न अंग है
पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले एक दशक में उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है, जिनमें से सभी ने उनके सामाजिक मूल्यों और संबंधित समाजों में योगदान के लिए प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा की है. प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत न केवल लोकतंत्र की जननी है, बल्कि लोकतंत्र भारतीय जीवन का अभिन्न अंग है.” उन्होंने कहा कि भारतीय स्वाभाविक रूप से विविधता को अपनाते हैं और स्थानीय नियमों और परंपराओं का सम्मान करते हुए जिस समाज में शामिल होते हैं, उसमें सहजता से घुलमिल जाते हैं.