PM मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में बताई ‘4D’ की ताकत, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राजस्थान में सोमवार, 09 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का आगाज हुआ. राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक होने वाले इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और उन्होंने इसे राजस्थान की विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव बताया. पीएम मोदी ने देश-दुनिया से बड़ी संख्या में आए प्रतिनिधि और निवेशकों का राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में स्वागत किया.

भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है हर निवेशक

पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया का हर विशेषज्ञ, हर निवेशक भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद, सात दशक में भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, लेकिन पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.

पीएम मोदी ने बताई ‘4D’ की ताकत

इसी के साथ पीएम मोदी ने ‘4D’ की ताकत के बारे में भी बताया. उन्‍होंने कहा, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डाटा और डिलिवरी की पावर क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत में जैसे विविधतापूर्ण देश का लोकतंत्र इतना सशक्त हो रहा है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.

पीएम मोदी ने कहा, डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता काकल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत ने दिखाया है कि कैसे डिजिटल तकनीक का जनतंत्रीकरण हर क्षेत्र, हर वर्ग को फायदा पहुंचा रहा है.

‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है हमारी सरकार

पीएम मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसी का नुकसान राजस्थान को उठाना पड़ा. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है.

Latest News

Manoj Kumar Funeral: राजकीय सम्मान के साथ होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, यहां जानिए डिटेल

Manoj Kumar Funeral: देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाने वाले हिंदी सिनेमा जगत...

More Articles Like This

Exit mobile version