Pappu Chaiwala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी के लोगों से एक विशेष लगाव देखने को मिलता है. ये लगाव एक बार फिर से देखने को मिला है. वाराणसी के पप्पू चाय वाले से कौन परिचित नहीं है. इनकी अस्सी चौराहे पर मशहूर चाय की दुकान है. यूपी विधान सभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने यहां पर चाय का लुत्फ उठाया था. पप्पू की चाय की दुकान पर सुबह शाम सियासी चर्चाएं खूब होती हैं. पीएम ने यहां पर चाय का आनंनद लिया है.
अब उसी दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह की तबीयत खराब हो गई है. उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. ऐसे में इस बात की जानकारी जैसे ही पीएम मोदी मोदी को हुई तो पीएमो ( प्रधानमंत्री कार्यालय) से विश्वनाथ सिंह के बेटे मनोज सिंह को कॉल आ गई. पीएमओ द्वारा विश्वनाथ सिंह का हाल चाला पूछा गया. दरअसल, पीएम मोदी ने पीएम को निर्देशित कर विश्वनाथ सिंह का हाल चाल जानने को कहा था. वहीं, उन्होंने विश्वनाथ सिंह को सभी जरूरी इलाज मुहैया कराने को भी कहा.
यह भी पढ़ें- हवा के दूषित होने पर मापी जाने लगी सड़क, जानिए प्रदूषण का 100 और 500 KM वाला कनेक्शन
कॉल ने याद दिलाया विधान सभा चुनाव
इस फोन के बाद विधानसभा 2022 की यादें ताजा हो गईं. इस चुनाव के दौरान जब पीएम मोदी वाराणसी में चुनाव अभियान के लिए पहुंचे तो उन्होंने पप्पू चाय वाले की दुकान पर चाय का लुत्फ उठाया था. इस दौरान विश्वनाथ सिंह ने ही पीएम की मेजबानी अपने दुकान पर की थी. विश्वनाथ सिंह के बेटे मनोज सिंह ने बताया कि उनके पिता की तबीयत पांच दिन पहले खराब हो गई थी. उनको बुखार हो गया था. शुक्रवार को शरीर में बेचैनी की शिकायत होने के बाद उन्हें मां आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. तबीयत में सुधार के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
बेटे मनोज ने कही ये बात
पीएमओ की कॉल को लेकर बेटे मनोज ने बताया कि शनिवार को मुझे पीएमओ से कॉल आई थी. वहां से मेरे पिता जी के तबीयत के बारे में पूछा गया. मैने जानकारी दी कि उनकी तबीयत में सुधार है. वो घर पर आराम कर रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के बीजेपी के राज्य प्रवक्ता अशोक पांडेय को विश्वनाथ सिंह से मिलने और उनके समुचित इलाज और देखभाल के लिए कॉल की गई. अशोक पांडेय ने कहा कि मैं प्रोफेस कौशल किशोर मिश्रा के साथ अस्पताल पहुंचा और विश्वनाथ सिंह से मुलाकात की. हमने उनका हाल चाल जाना अब उनकी तबीयत मं सुधार है.