Indore News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक सौंपे. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज का ये कार्यक्रम हमारे कार्यकर्ताओं के सपनों और संकल्प का परिणाम है. मैं ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आप सभी को बधाई देता हूं. आज करीब 224 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए हैं. आने वाले दिनों में यह पैसा हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I congratulate you all for this program organised on the occasion of 'Good Governance Day'…Today cheques worth about Rs 224 crores have been handed over. In the coming days, this money will reach our workers. I know you have faced… pic.twitter.com/T10rvbWm87
— ANI (@ANI) December 25, 2023
मुझे पता है कि आपने कई कठिनाइयों का सामना किया है. लेकिन, अब आपका भविष्य उज्ज्वल है. इंदौर के लोग 25 दिसंबर को उस दिन के रूप में याद रखेंगे जब श्रमिकों को न्याय मिला था.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सर्वाजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है.’
यह भी पढ़े: ‘अगर कोई हास्य नहीं समझता तो क्या कर सकते हैं’, TMC सांसद ने कसा उपराष्ट्रपति पर तंज
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया, तो इंदौर में उत्सव का माहौल हो गया था. इस निर्णय ने हमारे श्रमिक भाई-बहनों में त्योहारों के उल्लास को और बढ़ा दिया है. आज का ये आयोजन इसलिए भी विशेष है, क्योंकि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, सुशासन दिवस है, मध्य प्रदेश के साथ अटल जी का संबंध हम सब जानते हैं.
यह भी पढ़े: New Year Upay 2024: नव वर्ष के पहले दिन करें इन मंत्रों का जाप, घर में आएगी सुख, समृद्धि और खुशहाली