PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: 33 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, जाने संबोधन में क्या बोले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Visit To Chhattisgarh: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री ने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए वह तेजी से अग्रसर हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं. यहां उन्हें लाभार्थियों से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि नया घर मिलने के बाद गरीब परिवार अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किए हर वादे को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. नवरात्रि के पहले दिन बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मेरे लिए सौभाग्य की बात है.” पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने मंदिर हसौद के रास्ते अभनपुर-रायपुर सेक्शन में मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.

“मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है. यह माता कौशल्या का मायका भी है. ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं.” उन्होंने कहा, “थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइप लाइन शामिल है. ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाले हैं. इस विकास कार्य के लिए आप सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.”

हमने बनाया और हम ही संवारेंगे

बिलासपुर में सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने हुए 25 साल हो चुके हैं. यह छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है. इसके साथ ही यह अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है. ऐसे में सरकार इसे हमने बनाया और हम ही संवारेंगे के संकल्प के साथ मना रही है. साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग किया था.

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version