PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 10 अगस्त को सुबह केरल पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं, उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अस्पताल का भी दौरा किया जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है.
केरल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. पीएम मोदी के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे. उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/82avwOOQuD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024
प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने किया दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्हें बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई.
#WATCH वायनाड, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/h0dpwgkw40
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी वायनाड में भूस्खलन के पीड़ितों से मिलने और बातचीत करने के लिए राहत शिविर पहुंचे.
वायनाड हादसे के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी
#WATCH केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित पीड़ितों और अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने राहत शिविर का भी दौरा किया। (सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/UoDG0G5nkG
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 10, 2024
भावुक हुए पीएम मोदी, सीएम विजयन से पूछा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लरमाला का दौरा किया. वहां, उन्होंने सीएम पिनाराई से पूछा कि यहां के कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. कलपेट्टा में उतरने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले क्षतिग्रस्त सरकारी जीवीएचएस स्कूल वेल्लरमाला में रुके. भावुक पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से पूछा, कितने बच्चों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
पीएम मोदी ने राहत कार्य की समीक्षा की
पीएम मोदी ने वायनाड भूस्खलन घटना और चल रहे राहत प्रयासों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने अफसरों से लिया राहत बचाव का अपडेट
#WATCH वायनाड, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड भूस्खलन घटना और चल रहे राहत प्रयासों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी उपस्थित रहें।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/XCHFZpnolV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2024
व्यथा सुना रहे पीड़ित का पीएम मोदी ने हाथ लिया थाम
पीएम मोदी ने राहत शिविर में लोगों से बातचीत की. उन्होंने लैंडस्लाइडिंग के पीड़ितों और बचे लोगों से घटना के बारे में पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने किसी को हाथ पकड़कर सांत्वना दी,
तो किसी के कंधे थपाथपाकर ढांढस दिया.
इस दौरान उन्होंने एक बच्ची से भी बात की.
भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की मौत
वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था. इस इस आपदा में करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है.
यह भी पढ़े: