Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिलने दिल्ली AIIMS पहुंचे PM मोदी, जाना हालचाल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vice President Jagdeep Dhankhar Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) का हालचाल जाना. उन्होंने उपराष्ट्रपति के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की.

पीएम ने की उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य होने की कामना

एम्स में उपराष्ट्रपति से मिलने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” पीएम मोदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह समेत कई नेताओं ने उपराष्ट्रपति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया पोस्ट

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. मैं ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र सकुशल होने की कामना करता हूं”

शिवराज सिंह चौहान और सीएम साय ने की प्रार्थना

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों और पूर्ण ऊर्जा से राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें” इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

हृदय संबंधी समस्या के चलते कराया गया भर्ती

बता दें कि उपराष्ट्रपति को हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 8-9 मार्च की रात एम्स लाया गया, जहां उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक, एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में जगदीप धनखड़ को क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें स्टेंट लगाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर बनी हुई है. मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है भारत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- अपवाद नहीं बांग्लादेश

More Articles Like This

Exit mobile version