PM Modi ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का लिया आनंद, शेयर की तस्वीरें

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद लिया. PM मोदी ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में कई तस्वीरें भी खीचीं, जिसमें उन्होंने शेरों की भी तस्वीरें खीचीं, जिन्हें शेयर किया गया है.

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात्रि विश्राम किया. वहीं, रविवार केा सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. इसके बाद सोमवार को ‘सिंह सदन’ से पीएम मोदी जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे.

एनबीडब्ल्यूएल के 7वीं बैठक की करेंगे अध्यक्षता

बता दें कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासण गिर में पीएम मोदी, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की 7वीं बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं.

वहीं, इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी सासण में कुछ महिला वन कर्मचारियों से भी बातचीत करेंगे. इसी बीच एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए ‘प्रोजेक्ट लॉयन’ के तहत 2,900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की है.

राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ किया जा रहा स्‍थापित

दरअसल, इन शेरों का एकमात्र निवास स्थान गुजरात है. वर्तमान में एशियाई शेर गुजरात के 9 जिलों के 53 तालुकाओं में लगभग 30,000 वर्ग किलोमीटर में निवास करते हैं. इसके अलावा, एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ़ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान एवं रोग से बचाव के लिए एक ‘राष्ट्रीय रेफरल केंद्र’ स्थापित किया जा रहा है.

जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया कि संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने के के लिए सारण में वन्यजीव निगरानी के लिए उच्च तकनीक से युक्त निगरानी केंद्र और एक अत्याधुनिक अस्पताल भी स्थापित किया गया है.

वनतारा’ का भी पीएम मोदी ने किया दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का भी दौरा किया. यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है, जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.

इसे भी पढें:-अमेरिका को लेकर बदले जेलेंस्की के तेवर, कहा मिल जाए से गारंटी तो छोड़ दूंगा राष्ट्रपति पद

More Articles Like This

Exit mobile version