प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि है कि उन्हें आज कई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.
पीएम मोदी ने ‘X’ पर किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना समेत देशभर में रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा.”
जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तेलंगाना सहित देशभर में रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/c0C1mhwPw8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2025
कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
बता दें, पीएम मोदी विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने वाले हैं. क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तेलंगाना में चेरलापल्ली स्थित नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे मंडल भवन का शिलान्यास भी करेंगे.
कुल 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला, भोगपुर सिरवाल-पठानकोट, बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंड वाले जम्मू रेलवे मंडल के निर्माण से जम्मू-कश्मीर तथा आसपास के क्षेत्रों को काफी फायदा होगा. वहीं, लंबे समय से लंबित लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी और भारत के अन्य हिस्सों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा,
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा. तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के चेरलापल्ली स्थित नए टर्मिनल स्टेशन को करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्रवेश के प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है.
उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं से लैस पर्यावरण के अनुकूल यह टर्मिनल सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा में स्थित मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़ को कम करेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे मंडल भवन का शिलान्यास करेंगे. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा.
–आईएएनएस