द‍िल्‍ली मेट्रो के 2 नए कॉर‍िडोर की आज आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, ये होंगे स्टेशन और यहां कर सकेंगे इंटरचेंज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Metro 2 new corridors: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के 2 नए मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. कल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन नए रूट को मंजूरी दी थी. इस बात की जानकारी कल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी. ये दो नई मेट्रो लाइन इंद्रलोक को इंद्रप्रस्थ से और लाजपत नगर को साकेत जी ब्लॉक से जोड़ेंगी. जानकारी दें कि ये दोनों कॉरिडोर 20 किमी से अधिक लंबे हैं, जिससे दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी.

निर्माण में खर्च होगी इतनी राशि

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण पर 8399 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए केंद्र सरकार 4,309 करोड़ रुपये देगी और शेष राशि दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों को देना होगा.

जानकारी दें कि इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन होगा. वहीं, इस नई लाइन पर मैजेंटा, वॉयलेट, रेड, येलो, ब्लू और एयरपोर्ट लाइनों के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा और पिंक लाइन को जोड़ेगा.

इन कॉरिडोर में होंगे ये स्टेशन

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक मेट्रो रूट एलिवेटेड होगा. इसमें कुल 8 स्टेशन होंगे. लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश -1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक स्टेशन होंगे.

इसी तरह इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर की कुल दूरी 13 किलोमीटर की होगी, जिसमें लगभग 11.35 किमी की अंडरग्राउंड लाइनें और 1.03 किमी की एलिवेटेड लाइनें होंगी. इस रूट में कुल 10 स्टेशन होंगे. इसमें इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय, और इंद्रप्रस्थ स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़े: पेपर लीक मामले पर बोले CM योगी, कोई सिफारिश नहीं, न कहीं कोई हस्तक्षेप! भुगतना होगा खामियाजा

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version