PM मोदी आज कुवैत के लिए होंगे रवाना, भारतीय मजदूरों से भी करेंगे मुलाकात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार  (21 दिसंबर, 2024) को दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर जाएंगे. यह 43 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा होगी. इसके साथ ही साल 2024 की पीएम मोदी की यह अंतिम विदेश यात्रा है.
पीएम अपनी यात्रा में कुवैत के लीडर्स से द्विपक्षीय बातचीत के अलावा भारतीय समुदाय का भी हालचाल जानेंगे. पीएम मोदी कुवैत की इस यात्रा से अरब के सात देशों को साधने की भी कोशिश कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी अपनी कुवैत यात्रा के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबेर अल-सबाह से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. इस बीच मोदी कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

कुवैत में 10 लाख भारतीय

कुवैत में 10 लाख भारतीय रहते हैं, जिनकी संख्या वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों में सबसे ज्यादा है. यह 43 वर्षों बाद किसी भारतीय पीएम की कुवैत यात्रा होगी और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में नई गर्माहट आएगी. वर्ष 1990 में जब इराक ने कुवैत पर हमला किया था तब भारत ने इसकी निंदा नहीं की थी. इससे कुवैत के साथ रिश्तों में एक तल्खी आई थी. इस वजह से दोनों देशों के बीच लंबे समय तक राजनीतिक संवादहीनता की स्थिति रही.

इन मुद्दों पर होगी बातचीत

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन व कारोबारी रिश्तों से जुड़े दूसरे मुद्दों पर बात होगी. स्थानीय मुद्रा में कारोबार करना भी एक बड़ा मुद्दा रहेगा. पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कुवैत अब खाड़ी देशों के परिषद का अध्यक्ष बनने जा रहा है. भारत इनके साथ मुक्त व्यापार समझौता करने पर बात कर रहा है.
Latest News

70 लाख लोगों को सात पीएम मित्र पार्क से मिलेगा रोजगार: गिरिराज सिंह

PM Mitra Parks: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में टीबीडी की ओर से आयोजित...

More Articles Like This