भाजपा के ‘चाणक्य’Amit Shah के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah Birthday: भाजपा के ‘चाणक्य’ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 22 अक्टूबर, मंगलवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने खास अंदाज में बधाई दी है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा…

पीएम मोदी ने दी बधाई 

गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह एक मेहनती नेता हैं जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.’ पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘शाह ने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और वह विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’

सीएम योगी ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह की तस्वीर साझा कर लिखा- ‘अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी प्रतिबद्धता ने माँ भारती को निरंतर गौरवभूषित किया है. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना है.

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने भी दी बधाई

इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ‘प्रभावशाली प्रशासक, कर्मयोगी और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में आपका योगदान अतुलनीय है. आपके अथक प्रयासों ने सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा दी है, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है. प्रभु बदरी विशाल से आपके सुदीर्घ, आरोग्यपूर्ण एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.’

ये भी पढ़ें- BRICS Summit में हिस्सा लेने के लिए रूस रवाना हुए पीएम मोदी, जाने से पहले कही ये बात

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version