Gandhi Jayanti: आज देशभर में सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई जा रही है. स्वतंत्रता की लड़ाई में बापू का योगदान पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. आज भी कई लोग बापू को अपना आदर्श मानते हैं और उनके विचारों को अमल करके जीवन में आगे बढ़ते हैं. गांधी जयंती के खास मौके प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने किया बापू को नमन
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैसेज लिखा. पीएम ने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.”
सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की सीएम आतिशी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य नेताओं ने भी राजघाट पहुंकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने किया बापू को याद
गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक खास मैसेज लिखा. राष्ट्रपति ने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों की ओर से उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। pic.twitter.com/97TPrDYQQc
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखी ये बात
गांधी जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी बापू को याद करते हुए लिखा, “संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहा. उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों को प्रेरित करते रहेंगे. गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन.”
🇮🇳 🇮🇳 संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन अपने आप में एक आदर्श रहां। उनके स्वदेशी, स्वराज के विचार सदियों को प्रेरित करते रहेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।🙏🏻… pic.twitter.com/Pa50xgS1tf
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 2, 2024
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया नमन
इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बापू को याद करते हुए लिखा, “पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और उनका संघर्ष हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की आने वाली पीढ़ियां भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी.”
पूज्य बापू की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। बापू का पूरा जीवन, व्यक्तित्व, विचार और उनका संघर्ष हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भारत ही नहीं, पूरी दुनिया की आने वाली पीढ़ियाँ भी उनसे प्रेरणा लेती रहेंगी। pic.twitter.com/tipdCxMt9W
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2024
ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti Quotes: महात्मा गांधी के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको सफलता के मार्ग पर चलने की देंगे प्रेरणा