भारत के पहले ITU-WUSA कार्यक्रम का शुभारंभ आज , प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Mobile Congress 2024: आज मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (डब्ल्यूटीएसए) का उद्घाटन करेंगे. ये पहली बार है जब इस कार्यक्रम का आयोजन एशिया प्रशांत क्षेत्र में हो रहा है. वहीं, पीएम मोदी आज भारत मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का भी उद्घाटन करने वाले हैं.

चार साल के अंतराल पर आयोजित किया जाता है सम्मेलन

बता दें कि विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के मानकीकरण कार्य के लिए शासी सम्मेलन है, जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी 10 बजे करने वाले हैं. ये सम्मेलन 4 साल के अंतराल पर आयोजित किया जाता है. इस सम्मेलन में 190 से ज्यादा देशों के 3,000 से अधिक उद्यमी, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ एकत्रित होंगे, जो दूरसंचार, डिजिटल और आईसीटी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिया गया बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया- डब्ल्यूटीएसए 2024 के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि 6जी, एआई, आईओटी, बिग डाटा और साइबर सुरक्षा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों पर और भविष्य तय करने के लिए चर्चा करेंगे.

वैश्विक भागीदारी दोगुनी हो गई है

वहीं, अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के एक अधिकारी ने कहा, दूरसंचार विभाग की ओर से समर्थित इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आठवां संस्करण भी डब्ल्यूटीएसए के साथ आयोजित किया जाएगा. कई देशों के प्रदर्शकों, स्टार्टअप आदि की भागीदारी के मामले में वार्षिक इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आकार पिछले साल से लगभग दोगुना हो गया है. आईएमसी के सीईओ रामकृष्ण पी ने कहा, इस बार आईएमसी और बेहतर होने वाला है, क्योंकि वैश्विक भागीदारी पिछले साल से लगभग दोगुनी हो गई है. इस बार 120 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी एक्सपो और वैश्विक डिजिटल परिवर्तन में एक प्रमुख शक्ति के रूप में आईएमसी की स्थिति मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- Reliance Industries Limited की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित, जानिए

Latest News

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता

Türkiye Earthquake: तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूर्वी तुर्किये...

More Articles Like This