Pope Francis Death: भारत सरकार ने सोमवार (21 अप्रैल) को पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की. कार्यक्रम के अनुसार, 22 अप्रैल (मंगलवार) और 23 अप्रैल (बुधवार) को दो दिन का राजकीय शोक रहेगा. इसके अलावा, अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का राजकीय शोक रहेगा, ऐसा बयान में कहा गया है.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ‘‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया. उनके सम्मान में पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा जाएगा. राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा.
पोप फ्रांसिस के निधन पर तमाम नेताओं ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में लाखों लोग उन्हें हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि “परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख और स्मरण की इस घड़ी में वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि “छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और दलितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके मन में उन्होंने आशा की भावना जगाई.”
इसे भी पढें:-रूस के विक्ट्री डे में नहीं शामिल होंगे पीएम मोदी! वजह ट्रंप या शी जिनपिंग…