लखनऊ को मिलेगी आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, इन शहरों के लिए भरेंगी फर्राटा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vande Bharat Express: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय रेल जल्द ही लखनऊ से देश के विभिन्न शहरों के लिए आधा दर्जन यानी 6 वंदेभारत ट्रेने चलाने की तैयारी में है. शुरू होने वाली 6 नई वंदेभारत एक्सप्रेस अलग- अलग राज्यों के विभिन्न शहरों को राजधानी लखनऊ से जोड़ेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ये ट्रेनें फर्राटा भरने लगेंगी. जानकारी के अनुसार लखनऊ से पटना, मुंबई, पुरी, कटरा, देहरादून और मेरठ के बीच नई वंदेभारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी है. हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते ही लखनऊ से मेरठ के बीच वंदेभारत के संचालन की बात कही थी.

यह भी पढ़े:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई वंदेभारत ट्रेनों को चालने को लेकर सभी तैयारियों को पूरा करने का कम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के गोमती नगर से कटरा, पुरी और मुंबई के लिए नई सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाई जाएगी. जानकारी दें कि वर्तमान में लखनऊ से गोरखपुर के बीच में वंदेभारत ट्रेन का संचालन हो रहा है. ये सेमी हाईस्पीड ट्रेन यात्रियों के बीच में काफी फेमस है.

जानकारी दें कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 3 वंदेभारत ट्रनों का संचालन किया जा रहा है. वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन यात्रियों के बीच में काफी लोकप्रिय है. वहीं, गोरखपुर से राजधानी लखनऊ के बीच भी वंदेभारक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. वहीं, आनंद विहार से देहरादून के बीच में चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन भी उत्तर प्रदेश के मेरट और सहारनपुर को जोड़ती है.

Latest News

देश की संस्कृति की पहचान बनकर उभरे थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी: डा दिनेश शर्मा

UP News: राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी...

More Articles Like This