ICICI Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईसीआईसीआई बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के तौर पर प्रदीप कुमार सिन्हा की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है. प्रदीप कुमार सिन्हा 1 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले तीन साल के कार्यकाल के लिए इस भूमिका को संभालेंगे.
गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष का पद संभालेंगे सिन्हा
पूर्व कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा 30 जून, 2024 को जीसी चतुर्वेदी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद के ICICI बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. बता दें कि प्रदीप सिन्हा ओएनजीसी, आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, गेल आदि जैसे कई प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार द्वारा नामित निदेशक रहे हैं. खास तौर से, वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) के बोर्ड में लगभग 7 साल तक और इसी तरह बीपीसीएल और एचपीसीएल के बोर्डों में लगभग छह वर्षों तक रहे.
उन्होंने लगभग 15 वर्षों तक बिजली और तेल और गैस मंत्रालयों में काम किया. उन्होंने ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, परिवहन, शहरी विकास और वित्त के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की है.
कौन हैं प्रदीप कुमार सिन्हा?
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, प्रदीप कुमार सिन्हा 1976 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में परास्नातक किया. इसके बाद 1977 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तर प्रदेश) में शामिल हुए. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट किया है. उन्होंने ज्यादा समय तक भारत सरकार में सेवा की और कैबिनेट सचिव के सर्वोच्च पद हालिस किया. उन्होंने पीएम कार्यालय में जाने से पहले 4 साल से अधिक समय तक कैबिनेट सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. 44 साल तक देश की निरंतर सेवा के बाद मार्च 2021 में वहां से सेवानिवृत्त हो गए.
ये भी पढ़ें:- Archery World Cup: भारतीय महिला कंपाउंड टीम का जलवा, फाइनल में तुर्की को हराकर जीता गोल्ड