प्रधानमंत्री जनधन योजना के 10 वर्ष पूरे, PM मोदी ने लाभार्थियों को दी बधाई, कही ये बड़ी बात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के शुभारंभ के 10 वर्ष पूरे होने पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्‍होंने लाभार्थियों को बधाई दी है. एक्‍स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

जनधन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं. इस अवसर पर मैं सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं. इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को भी बहुत-बहुत बधाई. जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है.

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना के दस वर्ष पूरे हो गए हैं. 28 अगस्त 2014 को सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. बता दें कि जनधन योजना के जरिए सरकार देश के गरीब, वंचित तबके को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने में कामयाब रही है. इसके साथ ही डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स का भी फायदा सीधे लाभर्थियों तक इसके जरिए पहुंचाया जा रहा है.

More Articles Like This

Exit mobile version