Prajwal Revanna Case: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की बढ़ीं मुश्किलें, कर्नाटक सरकार ने लुकआउट नोटिस किया जारी, जानें क्या है मामला?

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prajwal Revanna Obscene Video Case इन दिनों कर्नाटक की राजनीति में हलचल मची हुई है. कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप झेल रहे पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री डा. जी परमेश्वर (Dr. G Parmeshwar) ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों में प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए एक लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है.

लुकआउट नोटिस जारी

प्रज्वल रेवन्ना के विदेश में होने के कारण मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होने के लिए 7 दिन और मांगे जाने पर गृह मंत्री जी परमेश्‍वर ने कहा कि 24 घंटे से अधिक समय देने का कोई प्रावधान नहीं है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि यह पता चलने के तुरंत बाद एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है कि प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं. हमने सभी बंदरगाहों और हवाई अड्डों को लुकआउट नोटिस के बारे में सूचित कर दिया है.

यह है मामला?

बता दें कि 33 वर्ष के प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के पोते और विधायक व पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. कथित तौर पर 33 वर्षीय सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हसन में प्रसारित हुए थे. इन वीडियों से महिलाओं से यौन शोषण की बात सामने आई थी. प्रज्वल रेवन्‍ना हसन लोकसभा क्षेत्र (Hassan Lok Sabha Constituency) से एनडीए के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद वह देश छोड़कर भाग गए.

प्रज्वल और उसके पिता पर यौन उत्पीड़न का आरोप

गृह मंत्री डा. जी परमेश्वर ने कहा, एक महिला ने प्रज्वल और उसके पिता पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, एक और पीड़िता ने आगे आकर प्रज्वल रेवन्‍ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. गृह मंत्री ने कहा, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. इस बीच, एक और महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसका विवरण मैं साझा नहीं कर सकता.

यह भी पढ़े: Excise policy Scam: जमानत के लिए बेकरार मनीष सिसोदिया ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, कल होगी सुनवाई

More Articles Like This

Exit mobile version