Prashant Kishor Statement: प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का किया समर्थन, कहा- ‘उनका कोई गलत मकसद नहीं था’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Stand-up comedian Kunal Kamra) का समर्थन किया है. प्रशांत किशोर ने कहा, कुणाल कामरा उनके मित्र हैं और जहां तक वह उन्हें जानते हैं, उनका कोई गलत मकसद नहीं था. उन्‍होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को लगता है कि कुणाल राजनीति कर रहे हैं, वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे.
उन्‍होंने आगे कहा, कुणाल कामरा पांडिचेरी में रहते हैं और जैविक खेती करते हैं. साथ ही, वह स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते हैं और उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुणाल उन लोगों में से हैं, जो अपने देश से प्यार करते हैं. अगर कुणाल ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है तो उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह कहना कि वह देश और संविधान का सम्मान करते हैं, यह सच्चाई है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में एक शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. इस पर कुणाल ने साफ कर दिया कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, वह माफी नहीं मांगेंगे.

कुणाल कामरा की विवादास्पद टिप्पणी

एक शो के दौरान कॉमेडियन कुणाल कामरा ने गाने के अंदाज में महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. कामरा ने कहा था, “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…” इस टिप्पणी के बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया, जिससे हंगामा मच गया.

More Articles Like This

Exit mobile version