Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पर्व आज, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी देशवासियों को बधाई

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahashivratri 2025: आज देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का महा पर्व मनाया जा रहा है. इस महापर्व पर देश के कोने-कोने में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी महाशिवरात्रि की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “मैं सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देती हूं. मेरी प्रार्थना है कि हम सब पर देवाधिदेव महादेव की कृपा बनी रहे तथा हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे.”

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देशवासियों को दी बधाई

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आत्म-चिंतन और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतीक यह पावन पर्व हमें ज्ञान, धैर्य और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी कामना है कि सम्पूर्ण सृष्टि पर भगवान शिव की कृपा बनी रहे और उनके आशीष से हमारा राष्ट्र प्रगति और समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो. हर हर महादेव.”

पीएम मोदी ने की ये कामना

पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं. यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है. हर-हर महादेव!”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “महाशिवरात्रि के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. शिव और शक्ति के मिलन का यह पर्व अध्यात्म, आत्मचिंतन और आस्था का महापर्व है. देवाधिदेव महादेव से सभी के कल्याण की कामना करता हूं.”

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाशिवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने कहा, “समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान महादेव से देश की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना करता हूं.”

सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “त्रिभुवनपति भगवान शिव की आराधना और उपासना को समर्पित पावन महापर्व महाशिवरात्रि की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती की कृपा से सभी का कल्याण हो, सम्पूर्ण सृष्टि का उद्धार हो.”

ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: काशी के हर कोने में बम बम की गूंज, विश्वनाथ मंदिर में लगी भक्तों की लंबी कतार

Latest News

Horoscope: मेष, मिथुन समेत इन 2 राशि के जातकों को करियर-कारोबार में मिलेगी उन्नति, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 27 February 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version