प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल का ऐलान, अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Gallantry Medal: स्‍वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्‍त 2024 पर राष्‍ट्रपति के गैलेंट्री मेडल का ऐलान हो चुका है. पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्‍मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक (President Gallantry Medal) मिलेगा. असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल तत्कालीन डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, नवेंदु कुमार सहित एसटीएफ के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राय को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्‍मानित किया जाएगा.

एसटीएफ के 6 सदस्यों सहित 17 पुलिसकर्मियों को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक

मिली जानकारी के अनुसार, झांसी में 13 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल मिलेगा. इसके साथ ही यूपी पुलिस के 17 जांबाज पुलिसकर्मियों को यह मेडल दिया जाएगा.

राष्‍ट्रपति का वीरता पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट

  • जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्‍पेक्‍टर
  • राकेश कुमार सिंह चौहान- सब-इंस्पेक्टर
  • अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
  • हरिओम सिंह- कांस्टेबल
  • जितेंद्र प्रताप सिंह- सब-इंस्पेक्टर
  • विपिन कुमार- कांस्टेब
  • विमल कुमार सिंह- डीएसपी
  • नवेंदु कुमार- डीएसपी
  • ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
  • अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
  • सुनील कुमार-हेड कांस्टेबल
  • सुशील कुमार-हेड कांस्टेबल
  • राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
  • जयवीर सिंह- सब-इंस्पेक्ट
  • रईस अहमद-हेड कांस्टेबल
  • अरुण कुमार- कांस्टेबल
  • अजय कुमार- कांस्टेबल

हर साल दिया जाता है यह मेडल 

बता दें कि हर साल स्वतंत्रता दिवस राष्‍ट्रपति की ओर से उल्‍लखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को राष्‍ट्रपति की ओर से प्रसिडेंट गैलेंट्री मेडल दिया जाता है. इसके लिए राज्य सरकारें प्रेसिडेंट के पास सिफारिशें भेजती हैं. आज 15 अगस्‍त 2024 के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक/उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक विजेताओं की लिस्‍ट जारी कर दी गई.

ये भी पढ़ें :- Arshad Nadeem: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का है आतंकियों से कनेक्शन! वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This