Develop India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत मंडपम में आयोजित डेवलप इंडिया यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा.
‘वो दिन भी दूर नहीं जब भारत गरीबी से मुक्त होगा‘
प्रधानमंत्री ने कहा, “…विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा. बीते 10 वर्षों में देश ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा…”
#WATCH | Delhi: Addressing the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025, PM Modi says, "…I have faith that India's Yuva Shakti will make India a developed nation… People who calculate data may think that it is impossible I know that it is a huge target but not impossible…" pic.twitter.com/N3N4VLKslp
— ANI (@ANI) January 12, 2025
राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे नौजवान
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है. अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बेहद शानदार माध्यम हो सकती है. मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे.”
आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा भारत
नौजवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं. विकसित भारत यानी जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा. जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिकीय तंत्र भी समृद्ध होगी. जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे? जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी, विकसित भारत. जब हमारे हर कदम की दिशा एक ही होगी, विकसित भारत… तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी.
ये भी पढ़ें :- पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कहा- ‘कवि असली और नकली के बीच की जिंदगी जीता है’