लंदन में Mamata Banerjee के खिलाफ प्रदर्शन ठीक नहीं, इससे देश की छवि को पहुंचता है नुकसान: कांग्रेस सांसद

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा विदेशों में भारत की छवि खराब कर रही है. उन्‍होंने आगे कहा, “लंदन में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन ठीक नहीं है. इससे भारत की लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचता है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा जो जहर बो रही है, उसे खुद भी भुगतना पड़ेगा.
उनके नेता विदेश जाते हैं, तो वहां लोग विरोध करते हैं. भारत माता की छवि को बरकरार रखना चाहिए, लेकिन भाजपा खतरनाक खेल, खेल रही है.” प्रमोद तिवारी ने कन्हैया कुमार को लेकर भाजपा की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा, “क्या कन्हैया हिंदू नहीं हैं? क्या भाजपा ने हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का दफ्तर खोल रखा है? कन्हैया हिंदू हैं, लेकिन उनके विचार भाजपा से अलग हो सकते हैं. यह गलत है कि भाजपा किसी को हिंदुत्व का सर्टिफिकेट दे। मैं इसकी निंदा करता हूं.” प्रमोद तिवारी ने इसे भाजपा की संकीर्ण सोच बताया और कहा कि विचारों का मतभेद होना अलग बात है, लेकिन किसी की पहचान पर सवाल उठाना गलत है.
उन्‍होंने इमिग्रेशन बिल और बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा, “लोकसभा में सुना कि बांग्लादेशी बंगाल और असम के रास्ते आ रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी कौन करता है? भारत सरकार। पिछले 11 साल से भाजपा सत्ता में है. अगर बांग्लादेशी घुस आए, तो यह भाजपा की नाकामी है. सीमा पर निगरानी उनकी जिम्मेदारी है. बांग्लादेशी असम गए, वहां आपकी सहयोगी सरकार है. बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पहुंचे, वहां भी आपकी सरकार है। फिर घुसपैठ का अपराध भाजपा के सिर पर ही है.”
Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version