Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, हादसे में 3 लोगों की मौत

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज सुबह पुणे जिले के बावधन के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर रवाना हो गई है.

हादसे में 3 लोगों की हो गई मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में 3 लोग बहुत बुरी तरह घायल हो गए थे. घटनास्थल पर ग्रामिणों के पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में दो पायलेट और एक इंजिनियर सवार थे. ये हादसा कैसे हुआ इसकी अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है

डीजीसीए के मुताबिक हेलीकॉप्टर पुणे के ऑक्सफोर्ड हेलीपैड से लगभग 20 एनएम की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. डीजीसीए ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कोई यात्री नहीं था. उसमें पायलट कैप्टन पिल्लई और कैप्टन परमजीत सवार थे, आज सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. मौके पर आपातकालीन सेवाएं पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. मौके पर हिंजवडी पुलिस स्टेशन और विमानन अधिकारी पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा रहा था.

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना

बता दें कि इससे पहले भी अगस्त महीने में पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. हेलिकॉप्टर ने मुंबई के जुहू से हैदराबाद की ओर उड़ान भरी थी. उस वक्त खराबी तकनीकी और खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. वो हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प का था. जिसका इस्तेमाल छोटी दूरी की यात्रा के लिए होता था.

ये भी पढ़ें- ईरान के हमले के बाद इजरायल के समर्थन में आया अमेरिका, राष्ट्रपति बाइडेन ने सेना को दे दिया आदेश…

Latest News

Bihar: गया में पितृपक्ष मेले में हादसा, चार कैडेट डैम में डूबे, दो की मौत, दो गंभीर

Bihar News: बिहार से हादसे की खबर आ रही है. यह हादसा गया में पितृ पक्ष मेला क्षेत्र में...

More Articles Like This