Pune Lit Fest: शास्त्रीय गायिका-कथक डांसर ऊर्जा अक्षरा और शास्त्रीय गायक साद्यांत कौशल ने दी मनमोहक प्रस्तुति, श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Pune Lit Fest: महाराष्‍ट्र में पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज में ‘पुणे लिट फेस्ट’ के दौरान शास्त्रीय गायिका एवं कथक डांसर ऊर्जा अक्षरा और शास्त्रीय गायक साद्यांत कौशल ने मनमोहक प्रस्तुति दी. उनके गायन ने वहां मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. साद्यांत कौशल और ऊर्जा अक्षरा भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय के बेटे और बेटी हैं.

–◊ ऊर्जा अक्षरा ◊–


ऊर्जा अक्षरा 19 वर्ष की हैं. फिलहाल वे किंग्स कॉलेज लंदन (UK) से इंटरनेशनल डेवेलपमेंट में बैचलर ऑफ आर्ट्स (लिबरल आर्ट्स) की पढ़ाई कर रही हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल आर. के. पुरम, नई दिल्ली से 9.83/10 की CGPA के साथ अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ऊर्जा ने कला-मानविकी, मनोविज्ञान और भारतीय शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्टता हासिल की.

ऊर्जा अक्षरा अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से की जा चुकी हैं सम्मानित 
ऊर्जा अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (भारत सरकार) से भारतीय शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्टता के लिए मिली स्कॉलरशिप और दिल्ली संस्कृत अकादमी की स्कॉलरशिप शामिल हैं. ऊर्जा ने विभिन्न नेतृत्व की भूमिकाओं में कार्य किया है. जैसे कि भारतीय विकास फाउंडेशन की यूथ एंबेसडर, किंग्स कॉलेज लंदन में स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव और डिसिप्लिन पैनल वॉलंटियर. उन्होंने किंग्स कॉलेज के भारतीय प्रदर्शन कला शो के 32वें संस्करण में कोरियोग्राफर के रूप में भी योगदान दिया है. इसके अलावा, वह GirlUp और किंग्स कॉलेज के छात्रों के समूह (Students-influencing-change-IoPPN) में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.

संगीत और नृत्य में विशेषज्ञता

ऊर्जा भारतीय शास्त्रीय संगीत और कथक नृत्य की प्रतिभाशाली कलाकार हैं. इस हुनर के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें News-X और BusinessWorld द्वारा आयोजित Gen-Z Change Maker Award भी शामिल है. उनके पास भारतीय शास्त्रीय संगीत और कथक नृत्य में दो डिप्लोमा हैं. ऊर्जा ने Green Jobs के लिए कौशल परिषद-भारत सरकार में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की और उनकी तिमाही पत्रिका के लिए संपादक के रूप में काम किया. इसके अलावा, उन्होंने Top-Trove Foundation में फंडरेजिंग और सामाजिक कार्य के लिए इंटर्नशिप की.

भाषा और कौशल

ऊर्जा हिंदी और अंग्रेजी में प्रवीण हैं, साथ ही संस्कृत में उन्नत क्षमता और फ्रेंच में प्रारंभिक स्तर की दक्षता रखती हैं. वह नेतृत्व, सार्वजनिक बोलचाल, रणनीतिक निर्णय-निर्माण और कंटेंट क्रिएशन में भी कुशल हैं.

–◊ साद्यांत कौशल ◊–


साद्यांत कौशल अभी 12 वर्ष के हैं. वह दिल्ली पब्लिक स्कूल आर. के. पुरम में पढ़ाई कर रहे हैं. वह भारतीय शास्त्रीय संगीत, खेल, कला, कंप्यूटर कौशल और लेखन में प्रवीण हैं.

संगीत में कुशल प्रतिभा

साद्यांत ने पांच साल की उम्र से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेना शुरू किया और गुरु श्री नंदलाल गंधर्व से प्रशिक्षण प्राप्त किया. उन्होंने शास्त्रीय गायन में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें Lazza डांस एकेडमी द्वारा क्लासिकल सिंगिंग में 1st Prize और “The Singing Star” टाइटल शामिल है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई मंचों पर प्रदर्शन किया है, जैसे कि दूरदर्शन के ‘Hidden Idol (2020)’ और Pushkala कला संगीत महोत्सव.

कला और साहित्य

साद्यांत को चित्रकला और कविता में भी पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्हें 2024 में M.F. हुसैन अवार्ड से नवाजा गया. उनकी एक पेंटिंग 1,50,000 रुपये में बिकी थी. वह कविता लेखन में भी रुचि रखते हैं, और उनकी कविताएँ स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘DIPS DIARY’ में प्रकाशित हो चुकी हैं.

साद्यांत विभिन्न समाज सेवा अभियानों में भी हैं सक्रिय 

साद्यांत विभिन्न समाज सेवा अभियानों में भी सक्रिय हैं, जैसे कि राष्ट्रीय भारतीय शास्त्रीय वोकल ऑर्केस्ट्रा महोत्सव और “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान. इसके अलावा, उन्होंने ‘हर हाथ किताब 2.0’ शिक्षा अभियान में भी भाग लिया.

शैक्षिक उपलब्धियाँ

साद्यांत एक प्रमाणित गेम और ऐप डेवलपर हैं और IIT Delhi में कोडिंग और एयरोमॉडेलिंग वर्कशॉप्स में भाग ले चुके हैं. वह तकनीकी शिक्षा के प्रति अपनी रुचि दिखाते हुए विभिन्न कार्यशालाओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं.

भाषा और कौशल

साद्यांत हिंदी और अंग्रेजी में निपुण हैं, साथ ही संस्कृत की भी समझ रखते हैं. उनका कौशल, नेतृत्व, रचनात्मकता और समुदाय सेवा में योगदान के साथ-साथ उनकी विविध क्षमताओं को प्रदर्शित करता है.

साद्यांत और ऊर्जा अक्षरा का शानदार संगीत-गायन यहां देखिए–

Latest News

वित्त वर्ष 2024 में 47 फीसदी बढ़ा CPSE का शुद्ध मुनाफा

वित्त वर्ष 2013 में कुल शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की गिरावट के बाद, पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियों के...

More Articles Like This