होशियारपुर: पंजाब में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बीती देर रात होशियारपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.
चाचा के साथ गोलगप्पे खाकर लौट रहे थे भतीजा-भतीजी
मिली जानकारी मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 11 बजे हाजीपुर के बाल्मीकि मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति गोरा स्कूटी पर सवार होकर अपने पांच वर्षीय भतीजा समीर और भतीजी तीन वर्षीय परी के साथ गोलगप्पे खाकर लौट रहे थे. इसी दौरान वह रास्ते में अपने दोस्त आकाश के पास रुक गए.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
चारों सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार टिप्पर ने चारों को रौंद दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे में आकाश, परी और समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों का चाचा गोरा गंभीर से घायल हो गया. जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर हाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर दसूहा के सिविल हस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. घटना की जांच-पड़ताल करते हुए फरार चलाक की तलाश में जुटी हैं.