”चाहे कोई फिल्म अभिनेता हो या…”, कंगना के थप्पड़ कांड पर बोले सीएम Bhagwant Mann- ‘कहीं न कहीं महिला CISF कांस्टेबल के दिल में गुस्सा था’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Bhagwant Mann On Kangana Ranaut: पिछले हफ्ते चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा फिल्म एक्‍ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, सीएम मान कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल की किसानों के आंदोलन पर नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद के पिछले बयानों से नाराजगी हो सकती है. उन्होंने कहा, यह घटना नहीं होनी चाहिए थी.

कांस्टेबल के दिल में था गुस्सा

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सीएम मान ने कहा, ”कुलविंदर कौर जाहिर तौर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कंगना के रुख से नाराज थीं. मान ने थप्पड़ मारने की घटना पर एक सवाल के जवाब में कहा, देखिए, वह गुस्सा था. कंगना ने पहले भी ऐसी बात कही थी. कहीं ना कहीं उस महिला सीआईएसफ कांस्टेबल के दिल में गुस्सा था. यह घटना इस तरह नहीं होनी चाहिए थी.

सीएम का कंगना पर निशाना

सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि ‘चाहे कोई फिल्म अभिनेता हो या सांसद, यह कहना गलत है कि पूरा पंजाब एक आतंकवादी राज्य है और राज्य में आतंकवाद है.” उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह देश का पेट भरता है. हर मुद्दे पर आप कहते हैं कि ये आतंकवादी और अलगाववादी हैं. किसान विरोध प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहा जाता है. यह गलत है.”

यह भी पढ़े: Bihar News: रफ्तार की मार, पलटी बेकाबू कार, तीन लोगों की गई जान

More Articles Like This

Exit mobile version