Rahul Gandhi: आज बिहार दौरे पर राहुल गांधी, बेगूसराय में करेंगे पदयात्रा, युवाओं से की ये खास अपील

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार दौरे (Rahul Gandhi Bihar Visit) पर रहेंगे और बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में शामिल होंगे. इसे कांग्रेस के युवा नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुरू किया है. कन्हैया बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. राहुल ने पदयात्रियों से आग्रह किया है कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर इसमें शामिल हों.

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी लेंगे हिस्सा

बेगूसराय के बाद राहुल गांधी ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में हिस्सा लेने पटना रवाना हो जाएंगे. बेगूसराय में आयोजित मार्च का उद्देश्य रोजगार के अवसरों की कमी के कारण बिहार से युवाओं के बड़े पैमाने पर पलायन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. गांधी इस पदयात्रा में शामिल होंगे और राज्य में नौकरियों और बेहतर अवसरों के लिए युवाओं की लड़ाई में उनके साथ अपनी एकजुटता का संकेत देंगे.

कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 10:10 बजे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे. पदयात्रा में भाग लेने के बाद वे दोपहर 1:00 बजे पटना लौट आएंगे. वापस लौटने पर वे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गांधी का दौरा

राहुल गांधी स्थानीय समुदाय से मिलेंगे, उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे तथा क्षेत्र के युवाओं के समक्ष उपस्थित ज्वलंत मुद्दों पर बात करेंगे. उनका यह दौरा बिहार विधानसभा चुनावों से पहले हो रहा है, जहां कांग्रेस के एकजुट विपक्षी मोर्चे के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया था.

राहुल गांधी ने पोस्ट में कही ये बात

अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावनाओं, उनके संघर्ष, उनकी पीड़ा से रूबरू कराना है. आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज बुलंद करें. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें, उसे हटाएं. यहां रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें.”

ये भी पढ़ें- महिलाओं का आत्मसम्मान और आर्थिक सुरक्षा का कवच मजबूत कर रही योगी सरकार

Latest News

वाराणसी में 356 ग्रामीण पुस्तकालय खोलकर शिक्षा की रोशनी फैला रही योगी सरकार

Varanasi: योगी सरकार वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई की चुनौतियों को ख़त्म कर रही है।...

More Articles Like This

Exit mobile version