Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान संविधान को लेकर लगाए गए आरोपों पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की चुनाव आयोग से शिकायत की है। सोमवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की।
महाराष्ट्र चुनाव में झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी
प्रतिनिधिमंडल में शामिल केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, हमने चुनाव आयोग को बताया है कि राहुल गांधी महाराष्ट्र चुनाव में झूठ बोल रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। छह नवंबर को भी उन्होंने झूठ बोला है।उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया। उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं और झूठ बोला कि भाजपा संविधान को नष्ट करने वाली है। यह झूठ है। मेघवाल ने l बताया, हमने आयोग से कहा है कि इसे रोका जाना चाहिए। हमने आयोग को यह भी बताया कि राहुल गांधी ऐसा करने के आदी हैं और चेतावनी और नोटिस के बाद भी वे ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
#WATCH | Delhi: Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "A delegation of the BJP met the Chief Election Commissioner today…We told him that on 6th November, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi tried to lie once again for #MaharashtraElection, he attempted to pit states against each… pic.twitter.com/Wdh1FJgGDD
— ANI (@ANI) November 11, 2024
राहुल ने यह कहा था ?
राहुल गांधी ने छह नवंबर को नागपुर में कहा था कि जब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा के लोग संविधान पर हमला करते हैं, तो वे सिर्फ इस किताब पर हमला नहीं कर रहे होते, वे भारत की आवाज पर हमला कर रहे होते हैं। हमारे संस्थान संविधान से बने हैं। अगर संविधान नहीं होगा, तो कोई चुनाव आयोग नहीं होगा। आरएसएस इस पर सीधे हमला नहीं कर सकता। अगर वे इसके खिलाफ आगे आकर लड़ेंगे, तो वे 5 मिनट में हार जाएंगे। ‘विकास’, ‘प्रगति’ और ‘अर्थव्यवस्था’, वे इन शब्दों के पीछे छिपकर हमला करने आते हैं।
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी शख्स ने पत्नी-बेटे सहित चार को गोलियों से भूना, की आत्महत्या