Rail Accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी; कई यात्रियों की मौत!

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

West Bengal Rail Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. हादसे में कुछ यात्रियों की मौत की खबरें भी सामने आई हैं. वहीं, मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. घटना के तुरंत बाद आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में 4 यात्रियों के मरने की भी खबरें सामने आ रही है. वहीं, कुछ यात्री बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है.

बता दें कि यह रेल हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह जा रही थी. ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है.

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने पोस्ट किया है. ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This