Railway Updates: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस सेक्शन में 30 ट्रेनें रद्द, दिल्ली में कोहरे से कई ट्रेनें लेट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Railway Updates: इस समय मौसम में खासा बदलाव आया है. तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है. इसका असर ट्रेन और फ्लाइट के आवागमन पर देखने को मिल रहा है. वहीं गोरखपुर कैंट-भटनी सेक्शन में सफर करने वालों के लिए रेलवे का एक अपडेट है. पूर्वोत्तर रेलवे ने मेंटेनेंस वर्क के चलते इस सेक्शन पर करीब 30 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 7 ट्रेनों केा डायवर्ट किया गया है.

अगर आप भी ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. दरअसल, इस सेक्शन में चौरी चौरा, गौरी बाजार और बैतालपुर (18 किमी) के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग चालू होने के वजह से यातायात अवरोध के चलते ट्रेन ऑपरेशन में बदलाव को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. जानकारी के अनुसार, मेंटेनेंस का काम 20 नवंबर तक होगा.

दिल्ली में कोहरा और प्रदू्षण का प्रकोप

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे का असर जारी है. यहां आने वाली कई ट्रेनें 4 से 5 घंटे देर से चल रही हैं. दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के वजह से रेल यात्रा सबसे अधिक प्रभावित हुई है. करीब 15 ट्रेन लेट चल रही हैं. 10 ट्रेनों के टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है.

गोरखपुर कैंट-भटनी सेक्शन पर रद्द ट्रेनों की लिस्ट

छपरा से नौतनवा तक चलने वाली ट्रेन 15105 आज कैंसिल

नौतनवा से छपरा तक जाने वाली ट्रेन 15106 आज नहीं चलेगी
बनारस से गोरखपुर तक चलने वाली ट्रेन 15104 आज कैंसिल
गोरखपुर से बनारस जाने वाली ट्रेन 15103 भी रद्द
वाराणसी सिटी और गोरखपुर के बीच ट्रेन 15130 आज नहीं चलेगी
गोरखपुर से वाराणसी सिटी के बीच ट्रेन नंबर 15129 आज रद्द
गोरखपुर से वाराणसी सिटी तक चलने वाली ट्रेन 15131 आज रद्द
ट्रेन छपरा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 05155 आज कैंसिल
गोरखपुर से छपरा जाने वाली ट्रेन 05156 आज कैंसिल
गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05142, आज रद्द
सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05141, आज कैंसिल
भटनी जंक्शन और अयोध्या धाम जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 05425 आज यानी 19 नवंबर को कैंसिल
अयोध्या धाम जंक्शन से भटनी जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन 05426 आज रद्द है.
वाराणसी सिटी और लालकुआ जंक्शन के बीच ट्रेन 05056 आज कैंसिल

 गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन 15080, 19 नवंबर 2024 यानी आज रद्द
पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन 15079, आज रद्द रहेगी
गोमती नगर से छपरा जाने वाली ट्रेन 15113 कचहरी, आज नहीं चलेगी
गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली ट्रेन 05096, आज रद्द है
नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05095, मंगलवार को नहीं चलेगी
बढ़नी और नरकटियागंज के बीच चलने वाली ट्रेन 05040, आज यानी 19 नवंबर 2024 को कैंसिल
नरकटियागंज से बढ़नी जाने वाली ट्रेन 05039, आज रद्द
गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज के बीच चलने वाली ट्रेन 05450 आज रद्द रहेगी
नरकटियागंज से गोरखपुर कैंट जाने वाली ट्रेन 05449, आज नहीं चलेगी
गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जाने वाली ट्रेन 05498, आज कैंसिल
नरकटियागंज और गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन 05497, 19 और 20 नवंबर को कैंसिल
गोरखपुर कैंट और सीवान जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05036। आज नहीं चलेगी.
सीवान जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक चलने वाली ट्रेन 05035, आज रद्द
थावे और कप्तानगंज जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन 05189 आज कैंसिल
कप्तानगंज जंक्शन से थावे जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन 05190 भी आज कैंसिल
गोरखपुर और बहराइच के बीच चलने वाली ट्रेन 05131 और 05132 आज नहीं चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट

ट्रेन 02569 (दरभंगा जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बदले रूट से चलेगी.
ट्रेन 02563 (बरौनी जंक्शन – नई दिल्ली स्पेशल) सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के बदले रूट पर चलेगी.

ट्रेन 14617 (पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस) को सीवान, कप्तानगंज जंक्शन और गोरखपुर कैंट के रास्‍ते डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन 12523 (न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस) को गोरखपुर कैंट के रास्‍ते डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन 15204 (लखनऊ – बरौनी) आज चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन और भाटपार रानी को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते चलेगी.
ट्रेन 05737 (गोमती नगर-कटिहार जंक्शन) आज देवरिया सदर को छोड़कर गोरखपुर कैंट, कप्तानगंज जंक्शन और सीवान के रास्ते चलाई जाएगी.
ट्रेन 15101 (छपरा-लोकमान्यतिलक) गोरखपुर कैंट होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें :- Himachal: दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, तीन लोगों की मौत, लौट रहे थे शादी समारोह से

 

More Articles Like This

Exit mobile version