Railway Fare Cut: इंडियन रेलवे हमारे देश में ट्रांसपोर्ट का सबसे बड़ा और आरामदायक साधन है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर किसी न किसी नए ट्रेन की शुरुआत की जाती है. लंबी दूरी के लिये जहां जहां एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा सेमी हाई स्पीड ट्रेन तो वहीं, कम दूरी की यात्रा के लिए और डेली अप डाउन करने वालों के लिए पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाती है.
पैसेंजर ट्रेनों से हर रोज लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. इस बीच रेलवे ने पैसेंजर से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. बता दें पैसेंजर ट्रेन का किराया एक तिहाई घटा दिया गया है.
जानिए कितना घटा किराया
दरअसल, कोरोना काल के समय पैसेंजर ट्रेनों के किराए को एक तिहाई बढ़ा दिया गया था. यानी तीन सालों के दौरान मिनिमम किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था. जिसके चलते यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए न्यूनतम 30 रुपये का भुगतान करना होता था. लेकिन एक बार फिर रेलवे बोर्ड की तरफ से दैनिक यात्रियों के लिए रेल किराये को घटाकर बड़ी राहत दी गई है. बता दें कि रेलवे द्वारा न्यूनतम किराया फिर से घटाकर 10 रुपये कर दिया है. इसके पहले पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ता था.
यात्री संगठनों ने की थी मांग
बताते चले कि रोजाना लाखों दैनिक यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी से ठीक पहले ट्रेन का न्यूनतम किराया 10 रुपये था. लेकिन कोरोना के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया तो इसे बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया. किराया बढ़ने से यात्रियों को पहले के मुकाबले तीन गुना राशि का भुगतान करना पड़ रहा था. जिसको लेकर यात्री संगठनों ने कई बार रेलवे बोर्ड से बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग की. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने जानकारी दी है कि अब यात्रियों से न्यूनतम किराया 10 रुपये के हिसाब से लिया जाएगा. बता दें कि लोकल टिकट बुकिंग ऐप, सॉफ्टवेयर और यूटीएस ऐप में भी किराए घटाने की जानकारी को अपडेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-