दीपावली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, इन रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेने; देखिए लिस्ट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Special Train List: दशहरा और दीवाली के समय में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना एक कठिन काम है. ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है. आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन का फैसला लिया गया है. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी.

इन विशेष ट्रनों का किया जाएगा संचालन
जो विशेष ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है उसमें ट्रेन नंबर 01654 शामिल है, जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेगी. ये ट्रेन लखनऊ के रास्ते चलेगी. इस विशेष ट्रेन का संचालन 22 अक्तूबर से 26 नवंबर तक हर रविवार को कटरा से होगा. कटरा से ये ट्रेन रात के 11.20 पर चलेगी और अगले दिन रात को 11.55 पर वाराणसी पहुंचेगी.

वहीं, वाराणसी से कटरा के लिए ये 01653 ट्रेन लखनऊ 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी. वाराणसी से ये विशेष ट्रेन मंगलवार को सुबह 06.20 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी ट्रेन
एक और विशेष ट्रेन नंबर 04049 नई दिल्ली–वाराणसी के बीच चलेगी. ये ट्रेन भी लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का संचालन 6 से 30 नवंबर तक हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.30 बजे होगा. जो अगले दिन वाराणसी सुबह 09:45 बजे पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 04079 की वापसी वाराणसी से नई दिल्ली वाया लखनऊ ट्रेन 7 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी. ये ट्रेन केवल मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This