Mausam Samachar: आधी फरवरी बीत गई है. ऐेसे में देश भर से ठंड का मौसम विदाई ले रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से देश के कई इलाकों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है. दरअसल, 17 फरवरी को हिमालयी इलाकों में एक पश्चीमी विक्षोभ देखने को मिला, जिसका प्रभाव पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिलेगा. आईएमडी के जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरी और पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में अगले कुछ दिनों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है.
कहां बदलेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में 18 से 22 फरवरी तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. उधर पहाड़ी इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश की संभावना
मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मध्यम बारिश तो कुछ हिस्सों में बर्फबारी के संकेत हैं.
यूपी के मौसम का हाल
ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट लेने जा रहा है. राज्य के कुछ इलाकों में सोमवार से आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू होने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के कई इलाकों में 19 और 20 फरवरी को ओलावृष्टि की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Vidyasagar Maharaj: आचार्य विद्यासागर महाराज ने किया शरीर का त्याग, देर रात हुए ब्रम्हलीन