Rainfall Alert: मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप खिलने से जहां हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ रात के समय हल्की ठंड का एहसास रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि का भी ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के आस-पास के क्षेत्रों में 23 फरवरी तक तेज गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल अरुणाचल प्रदेश भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
इन राज्यों में भारी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. मौसम विभाग ने असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में 22 फरवरी यानी आज भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-