Rajasthan Budget 2024: राजस्थान सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं. राजस्थान सरकार बजट में शामिल योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों का ऐलान कर रही हैं. इसमें महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए योजनाएं भी शामिल हैं. पढ़ें क्या क्या घोषणा की गई…
लड़कियों पर फोकस
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपये हर साल दिए जाएंगे. इसका लाभ 70 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा. इसके अलावा गरीब परिवार में बालिका के पैदा होने पर सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार लाडो योजना शुरू करेगी. इसके अलावा लखपति दीदी योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय 1 लाख रुपये वार्षिक से अधिक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है.
किसानों को तोहफा
राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है बता दें कि बजट में 1400 करोड़ वार्षिक रूप से बजट रखा गया है. गेहूं के न्यूनतम एमएसपी के अतिरिक्त 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा. इस पर 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि को 6 से बढ़ाकर 8 हजार वार्षिक किया गया है.
गर्भवती महिलाओं को मिलेगा 6500 रुपये
इसके अलावा दीया कुमारी ने अपने बजट में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपये की सहायता दिए जाने का ऐलान किया है. प्रदेश की गरीब महिलाओं को 450 में एलपीजी सिलेंडर देकर 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की है. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अपने अंतरिम बजट में लाडली सुरक्षा योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है. हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस स्कीम को प्रोत्साहित किया जाएगा.
70 हज़ार नई भर्तियां
वित्त मन्त्री दिया कुमारी ने की घोषणा की है कि प्रदेश में 70 हज़ार नई भर्तियां होंगी. सरकारी क्षेत्रों के साथ निजी क्षेत्र में भी मिलेगा रोजगार. पर्यटन के क्षेत्र में विशेष रूप से तैयार होंगे युवा.
स्किल डेवेलपमेन्ट पर होगा बड़ा काम.
बुजुर्गों को किराए में छुट
बजट में रोडवेज किराए में बुजुर्गों को दी जा रही 30% छूट को 50% किए जाने का प्रावधान है. वहीं, कर्मचारियों को डीपीसी में मिलेगी 2 साल की छूट मिलेगी. इसके लिए रिटायरमेंट के दिन ही उन्हें पेंशन सहित अन्य जरूरी कागज ऑनलाइन मिलेंगे.
#WATCH | Rajasthan Deputy CM and Finance Minister Diya Kumar meets CM Bhajanlal Sharma ahead of the presentation of the interim Budget in the state assembly in Jaipur pic.twitter.com/lA4RdIyEup
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 8, 2024
ये भी पढ़ें-