PM Modi In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि परिवारवाद किसे कहते हैं. पीएम ने विस्तार से परिवारवाद को समझाते हुए कहा कि परिवारवाद वो है जहां एक ही परिवार के लोग पार्टी चलाते हैं. पीएम ने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह और अमित शाह की अपनी कोई पॉलिटिकल पार्टी नहीं है.
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी परिवार में अपने बलबूते परिजनों के समर्थन से एक से अधिक लोग राजनीतिक क्षेत्र में भी प्रगति करते हैं, उसको हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि हम परिवारवाद की चर्चा उसके लिए करते हैं जहां पार्टी परिवार चलाता है. जो पार्टी परिवार के लोगों को प्राथमिकता देती है, जो पार्टी के सारे फैसले एक ही परिवार के लोग ही करते हैं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश अभी भी परिवारवाद से त्रस्त है. विपक्ष में एक ही परिवार की पार्टी है. हमें देखिए, ना राजनाथ सिंह की पॉलिटिकल पार्टी है, ना अमित शाह की पॉलिटिकल पार्टी है.
पीएम ने कहा कि जहां एक परिवार की पार्टी ही पार्टी के अंदर सर्वेसर्वा हो, यह सब लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. लोकतंत्र के लिए परिवारवाद की राजनीति सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए.
पीएम ने लोकसभा में कहा, “अगर किसी परिवार के 2 लोग तरक्की करते हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगा लेकिन सवाल यह है कि परिवार ही पार्टियां चलाती हैं. जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. इसलिए जहां एक परिवार का दबदबा होता है वह लोकतंत्र में उचित नहीं है. लोकतंत्र में एक परिवार के 10 लोग राजनीति में आए तो कुछ बुरा नहीं है, हम तो चाहते हैं कि नौजवान लोग आएं.”
राहुल गांधी पर बिना नाम लिए ही पीएम मोदी ने निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की ओर से एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश की जाती रही है. कांग्रेस एक ही परिवार में उलझ गई है. पार्टी देश के करोड़ों परिवार की आकांक्षाओं और उपलब्धियों को देख नहीं सकी. वह आज भी अपने परिवार से बाहर देखने की तैयार ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: PM Modi: अगली बार दर्शक दीर्घा में नजर आएगा विपक्ष, पीएम का कांग्रेस पर जोरदार हमला