Budget 2025 का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत, बोले-विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना रिकॉर्ड लगातार 8वां बजट पेश किया, जिसके लेकर भाजपा नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस बजट का स्‍वागत करते हुए बीजेपी नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बेहतरीन बजट है.

उन्‍होंने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. यह बजट युवाओं, गरीबों, किसानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है. इसके साथ ही उन्‍होंने रक्षा के क्षेत्र में पेश किए गए बजट का भी जिक्र किया.

रक्षा बलों का आधुनिकीकरण सरकार की प्राथमिकता

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है, जो पिछले वर्ष के बजट आवंटन से लगभग 9.5 प्रतिशत अधिक है. उन्‍होंने कहा कि रक्षा बलों का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. और इसके लिए भी 2025-26 में 1.80 लाख करोड़ रुपये का पूंजी आवंटन किया गया है, जिससे हमारी सेनाओं की क्षमता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी.

इसे भी पढें:-Railway Budget में 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित, सेफ्टी फंड पर दिया गया विशेष ध्यान

 

More Articles Like This

Exit mobile version