रामनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, इतने लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन; अयोध्या आने वाले सभी रास्ते सील

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. कल यानी 22 जनवरी को विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान देश भर के दिग्गज पहुंंचे थे. आज यानी मंगलवार से आम भक्तों के लिए मंदिर को खोल दिया गया है. जहां पर प्रभु श्रीराम अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं.

इस कड़ी में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था नकाफी साबित हो रही है. रामलला के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

3 लाख लोगों ने प्रभु राम के दर्शन किए

जानकारी के अनुसार अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी है. मंगलवार को सुबह से अब तक 3 लाख लोगों ने प्रभु राम के दर्शन किए हैं, जबकि 3 लाख श्रद्धालु अभी कतार में दर्शन के लिए लगे हुए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात है.

जानकारी दें कि रामभक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समय से पहले ही रामलला का पट खोल दिया गया है और दर्शन शुरू हो गए हैं. रामलला के दरबार में जत्थे में राम भक्त जा रहे हैं.

‘गर्भ गृह’ के भीतर पहुंचे प्रमुख सचिव

राघव सरकार के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची श्रद्धालुओं की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही. कई बार स्थिति से बाहर जाने लगी है. राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों की आमद के साथ, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, गृह, संजय प्रसाद और विशेष DG कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार भक्तों की व्यवस्थित आवाजाही की निगरानी के लिए मंदिर के ‘गर्भ गृह’ के अंदर मौजूद हैं.

बता दें कि पुलिस ने अयोध्या आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है. यानी कोई भी व्यक्ति अयोध्या में प्रवेश नहीं कर सकता है. पुलिस ने बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को जिले की सीमा पर ही रोक दिया है. पुलिस ने कहा है कि अयोध्या आ चुके श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को एंट्री मिलेगी.

भक्तों में भारी उत्साह

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अयोध्या धाम में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों में है जबरदस्त उत्साह, राम भक्तों की भारी संख्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए पहुंच रही है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार खुद गर्भ गृह में हैं मौजूद, व्यवस्थाओं का ले रहे हैं जायजा, भीड़ को सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है! भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ramlala Jewellery: शीष से लेकर चरणों तक 17 आभूषणों से सजे हैं रामलला, यहां जानिए सभी डिटेल

Latest News

एक युवक ने कनाडा में मचाया तहलका, संसद पर लगाना पड़ा ताला! जानिए क्या है पूरा मामला

Canadian parliament lockdown: कनाडा की संसद में शनिवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उसमें कुछ समय के...

More Articles Like This