Ram Mandir News Photos: आगामी सोमवार यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. अयोध्या में भक्तों का आना शुरू हो गया है. 22 जनवरी का इंतजार देश के हर नागिरक को है. 500 सालों के इंतजार के बाद यह शुभ घड़ी सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी देश विदेश के तमाम मेहमान बनेंगे. राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर की कुछ तस्वीरों को साझा किया है.
दरअसल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर के निर्माण की तस्वीरें हमेशा शेयर करता है. इस कड़ी में आज भी ट्रस्ट ने निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीरों को साझा किया है. इस तस्वीर में मंदिर के भव्य स्वरूप को देखा जा सकता है. सामने आईं ये तस्वीरें मंदिर के भीतर की हैं. इन तस्वीरों में मंदिर में लगे सोने के दरवाजों को देखा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि देश के हर नागरिक को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है. इस विशेष दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए भव्य मंदिर में होगी.
बता दें कि राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगा जो 84 सेकेंड का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: कल से 7 दिनों तक चलेगा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम, जानिए पूरा शेड्यूल