​तेज प्रताप यादव का दावा, …अयोध्या में नहीं आ रहे राम’; बताया सपने आए थे भगवान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ram Mandir Politics: जहां एक ओर अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस भव्य आयोजन को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज है. कांग्रेस के साथ कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं, राम मंदिर को लेकर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक अजीबेगरीब दावा कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि 22 जनवरी को अयोध्‍या में राम जी नहीं आएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम ने उन्हें सपने में कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के भव्य अभिषेक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. तेजप्रताप यादव का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

तेज प्रताप यादव के सपने आए भगवान राम

दरअसल, अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले तेज प्रताप यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुष्टी द प्रिंटलाइंस नहीं करता है. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव किसी कार्यक्रम में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, “चुनाव ख़त्म होते ही राम को भुला दिया जाता है…क्या यह अनिवार्य है कि वह 22 जनवरी को आएंगे? राम चार शंकराचार्यों के सपने में आए थे. राम जी मेरे सपने में भी आए और कहा कि वह नहीं आएंगे, क्योंकि यह पाखंड है.”

किसी और नेता का बयान नहीं आया सामने

बता दें कि तेज प्रताप यादव के इस बयान पर किसी और नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहींं आई है. बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने भी अभी तक इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है. साथ में बिहार के मुख्य विपक्षी बीजेपी दल के किसी नेता  की भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है. उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो मंदिर का मुद्दा उछाला जाता है. चुनाव खत्म होते ही मंदिर की बात नहीं की जाती है. हालांकि, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जितनी तेजी से चल रही है, उतनी ही तेजी से सियासत भी तेज है.

उल्लेखनीय है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप के सपने में कोई भगवान आएं हों. इससे पहले भी आरजेडी नेता ने कई ऐसे दावे किए हैं. उन्होंने एक बार यह भी दावा किया था कि उनके सपने में भगवान श्रीकृष्ण भी आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Poltics: प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस के ये दिग्गज नेता जाएंगे अयोध्या, रामलला और हनुमान जी की करेंगे पूजा

Latest News

US Election 2024: सर्वशक्तिमान ईश्वर ही रेस से कर सकते हैं बाहर… जो बाइडेन का बड़ा बयान

US News:  अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इस बार 16...

More Articles Like This