Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में महज कुछ दिनों का वक्त शेष है. इस भव्य आयोजन को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्साह का माहौल है. रामनगरी में आज से 7 दिनों तक विशेष अनुष्ठान चलेगा. अयोध्या में समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. अयोध्या को सजाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश भर से वीआईपी मेहमान आने वाले हैं. इस बीच अयोध्या नगर निगम ने ऐसा काम किया है, जिससे वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड नहीं सता पाएगी. आइए आपको बताते हैं, अयोध्या नगर निगम द्वारा किए गए विशेष इंतजाम के बारे में…
नगर निगम ने किए विशेष इंतजाम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इन दिनों देश के विभिन्न इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है. ऐसे में अयोध्या नगर निगम ने गिरते तापमान के बीच लोगों को गर्म रहने में मदद करने के लिए रामनगरी के कई स्थानों पर इन्फ्रारेड आउटडोर हीटर लगाए गए हैं. बता दें कि इन हीटरों के कारण लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर ठंड कम लगेगी. इससे वह आसानी से श्रीराम के दर्शन कर पाएंगे. ये हीटर नगर निगम अयोध्या द्वारा लगाए गए हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh | Infrared outdoor heaters installed at several locations across Ayodhya to help people stay warm amid the dropping temperatures. The heaters have been installed by Nagar Nigam Ayodhya. pic.twitter.com/5Y93JSULf6
— ANI (@ANI) January 16, 2024
विशेष अनुष्ठान आज से शुरू
- 16 जनवरी 2024-अधिवास अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत
- 17 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण कराया जाएगा
- 18 जनवरी 2024-प्राण-प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ
- 19 जनवरी 2024-यज्ञाग्नि की स्थापना
- 20 जनवरी 2024-81 कलश सरयू जल से गर्भगृह धोया जाएगा, वास्तु शांति कार्यक्रम और प्रतिमा का अन्नाधिवास
- 21 जनवरी 2024-रामलला का सभी तीर्थ के 125 कलश जल से स्नान
- 22 जनवरी 2024-मध्याहन मृगशिरा नक्षत्र में प्रात-प्रतिष्ठा.
यह भी पढ़ें: Ayodhya: अभेद्य सुरक्षा में तब्दील रहेगी राम नगरी अयोध्या, आज से शुरू हो रहा 6 दिन का अनुष्ठान