Ram Mandir Pran Pratishtha: आगामी सोमवार यानी 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां अब युद्ध स्तर पर चल रही हैं. 500 सालों के इंतजार के बाद यह शुभ घड़ी सामने आई है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साक्षी देश विदेश के तमाम मेहमान बनेंगे. तैयारियों का जायजा सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार ले रहे हैं. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की शुरुआत हो गई है. देश के विभिन्न शहरों से अयोध्या के लिए खास ट्रेनें चलाईं जा रही हैं. इस बीच आपको बता दें कि राम भक्त राम लला के दर्शन पाने के लिए काफी उत्सुक हैं. राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल से ही शुरू हो जाएगा. कल यानी 16 जनवरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. आइए आपको इस ऑर्टिकल में प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल बताते हैं.
- 16 जनवरी 2024-अधिवास अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत
- 17 जनवरी 2024-रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण कराया जाएगा
- 18 जनवरी 2024-प्राण-प्रतिष्ठा विधि प्रारंभ
- 19 जनवरी 2024-यज्ञाग्नि की स्थापना
- 20 जनवरी 2024-81 कलश सरयू जल से गर्भगृह धोया जाएगा, वास्तु शांति कार्यक्रम और प्रतिमा का अन्नाधिवास
- 21 जनवरी 2024-रामलला का सभी तीर्थ के 125 कलश जल से स्नान
- 22 जनवरी 2024-मध्याहन मृगशिरा नक्षत्र में प्रात-प्रतिष्ठा.
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में
देश के हर नागरिक को 22 जनवरी 2024 का इंतजार है. इस विशेष दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए भव्य मंदिर में होगी. बता दें कि राम मंदिर में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अति सूक्ष्म मुहूर्त में होगा जो 84 सेकेंड का रहने वाला है. आपको बता दें कि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा लेख, PM मोदी ही नहीं लालू का भी किया जिक्र!