Ram Mandir Pran Pratishtha: PM Modi आज से शुरु करेंगे 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया एक खास वीडियो

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi On Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में महज 11 दिन का समय शेष है. इस खास पल का सम्पूर्ण देशवासियों को इंतजार है. इस ऐतिहासिक पल के मुख्य यजमान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस पल का इंतजार जितना देशवासियों को है, उतना ही पीएम मोदी को है. पीएम मोदी ने इसको लेकर एक खास ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से किया. पीएम मोदी ने बताया कि अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं, ऐसे में वह आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं. उन्होंने अयोध्या के कार्यक्रम में शामिल होने को अपना सौभाग्य कहा है.

जानिए क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने अपने एक्स प्रोफाइल पर एक संदेश लिखने के साथ एक वीडियो संदेश भी जारी किया. पीएम मोदी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है.”

मेरा सौभाग्य है इस पुण्य अवसर का साक्षी बनना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. ये मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है. मैं भावुक हूं, भाव-विह्लल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के के मनोभाव से गुजर रहा हूं. मैं अलग ही भाव भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं. मेरे अंतर्मन की ये भाव यात्रा, मेरे लिए अभिव्यक्ति नहीं अनुभूति का अवसर है. चाहते हुए भी मैं इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं.

पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि आप भी भली-भांति मेरी स्थिति समझ सकते हैं. जिस स्वप्न को अनेकों पीढ़ियों ने वर्षों तक एक संकल्प की तरह जिया, मुझे उसकी सिद्धि के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है.

यह भी पढ़ें: Assam: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का ऐलान, राज्य में जल्द लागू होगा ये बड़ा कानून; जानिए

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम...

More Articles Like This

Exit mobile version